प्रयागराज: प्रयागराज के माघ मेले में आग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बुधवार शाम एक बार फिर आग लगने से मेला क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। संगम लोअर इलाके में सेक्टर-4 स्थित ब्रह्माश्रम के शिविर में अचानक आग भड़क उठी, जिससे वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। आग की लपटें उठती देख श्रद्धालु और कल्पवासी सुरक्षित स्थानों की ओर दौड़ पड़े।

फायर ब्रिगेड ने संभाला मोर्चा
सूचना मिलते ही मेला प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं। करीब आठ दमकल गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस अग्निकांड में दो टेंट पूरी तरह जलकर राख हो गए। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
एक दिन पहले भी मची थी अफरा-तफरी
इससे पहले मंगलवार को भी माघ मेले के सेक्टर-5 में स्थित नारायण शुक्ला धाम शिविर में भीषण आग लग चुकी है। आग इतनी तेजी से फैली कि उसकी लपटें दूर-दूर तक दिखाई दीं। देखते ही देखते 15 टेंट और 20 दुकानें जलकर खाक हो गईं। शिविर में रह रहे करीब 50 कल्पवासी जान बचाकर बाहर निकल आए।
नारायण धाम शिविर पूरी तरह तबाह
नारायण धाम शिविर में कुल 15 टेंट लगे थे, जिनमें 50 से अधिक कल्पवासी निवास कर रहे थे। आग की घटना के बाद वहां एक भी टेंट सुरक्षित नहीं बचा। हादसे की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करीबी संत सतुआ बाबा भी मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से पूरी स्थिति की जानकारी ली। लगातार हो रही आग की घटनाओं ने मेला प्रशासन की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine