पुलवामा हमले की दूसरी बरसी के दिन फिर से एक बड़े हमले की साजिश हो रही थी, लेकिन सुरक्षाबालों ने इस साजिश को नाकाम कर बड़ी कामयाबी हासिल की.. जम्मू के जनरल बस स्टैंड के पास रविवार को सात किलोग्राम आइईडी बरामद की गई। जम्मू बस स्टैंड सहित आसपास के क्षेत्रों में विस्फोट कर उसे दहलाने की साजिश रची गई थी जिससे विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों ने समय रहते हुए असफल बना दिया। बस स्टैंड से आइईडी बरामद होने के बाद प्रशासन ने मौके पर सुरक्षाबलों की भी तैनाती बढ़ा दी है।

आज के ही दिन पुलमा में आतंकियों ने आइईडी से हमला किया था जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। पुलवामा हमले में शहीद 40 जवानों को आज विभिन्न सगंठनों द्वारा ऋद्वाजलि दी जा रही है।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने मोदी सरकार पर लगाया गंभीर आरोप, देश की सुरक्षा पर उठाए सवाल
इस बारे में अभी पुलिस के अधिकारियों ने कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन रविवार शाम को 4.30 बजे जिला पुलिस लाइन में जम्मू के आइजी मुकेश सिंह पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि इस पत्रकार वार्ता में ही पुलिस के अधिकारी बस स्टैंड से बरामद की गई आइईडी का खुलासा करेंगे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine