वेस्ट यूपी को बड़ी राहत: मुरादाबाद–बरेली हाईवे पर बनेंगे दो 6-लेन फ्लाईओवर, दिल्ली-लखनऊ सफर होगा और तेज

मुरादाबाद। वेस्ट यूपी के लोगों के लिए नए साल की बड़ी सौगात मिली है। दिल्ली–लखनऊ नेशनल हाईवे पर सफर अब पहले से ज्यादा आसान और सुरक्षित होने वाला है। सड़क परिवहन मंत्रालय ने मुरादाबाद–बरेली हाईवे पर दो नए फ्लाईओवर बनाने की मंजूरी दे दी है। ये फ्लाईओवर दलपतपुर और धनेटा में बनाए जाएंगे, जिनका निर्माण एनएचएआई करेगा। दोनों फ्लाईओवर 6 लेन के होंगे और इन पर करीब 94 करोड़ रुपये की लागत आएगी। यह परियोजना अगले दो साल में पूरी की जाएगी।

ब्लैक स्पॉट थे दोनों जगह, हादसों पर लगेगी रोक

दलपतपुर और धनेटा दोनों ही इलाके सड़क सुरक्षा की दृष्टि से ब्लैक स्पॉट घोषित थे। यहां हाल के वर्षों में कई सड़क हादसे हो चुके हैं।
साल 2025 की शुरुआत से ही इन फ्लाईओवरों का प्रस्ताव लंबित था, जिसे अब नए साल में मंजूरी मिल गई है। फ्लाईओवर बनने से न सिर्फ जाम से राहत मिलेगी, बल्कि दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।

मुरादाबाद–बरेली हाईवे होगा सिक्स लेन

मुरादाबाद से बरेली के बीच की सड़क को भी 6 लेन में बदला जाएगा। सड़क परिवहन मंत्रालय ने इस प्रोजेक्ट की डीपीआर (Detailed Project Report) को स्वीकृति दे दी है। पहले चरण में भूमि अधिग्रहण, उसके बाद निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। इसके पूरा होते ही दिल्ली से लखनऊ तक सिक्स लेन हाईवे का सपना साकार हो जाएगा। फिलहाल मुरादाबाद से दिल्ली तक का हिस्सा पहले से ही छह लेन का है।

अधिकारियों ने क्या कहा

एनएचएआई के परियोजना निदेशक अरविंद कुमार ने बताया कि मंत्रालय ने नए साल में तीन बड़े प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी है।

  • दलपतपुर और धनेटा में फ्लाईओवर निर्माण के लिए धन जारी कर दिया गया है
  • मुरादाबाद–बरेली हाईवे को सिक्स लेन बनाने की डीपीआर को हरी झंडी मिल गई है
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...