कौन बनेगा यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष? सामने आया ये नाम

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नए बीजेपी अध्यक्ष के नाम को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। सूत्रों के हवाले से महाराजगंज से भाजपा सांसद पंकज चौधरी यूपी बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष हो सकते हैं। ओबीसी वर्ग में कुर्मी बिरादरी से पंकज चौधरी आते हैं। इस रेस में सबसे आगे केंद्रिय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ही चल रहे हैं।

सूत्रों की माने तो पंकज चौधरी केंद्रीय नेतृत्व की भी पसंद बने हुए हैं। यूपी के नए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव को लेकर शनिवार को लखनऊ में नामांकन होगा। परसो इसकी घोषणा की जाएगी। हालांकि, औपचारिक ऐलान बाकी है। यूपी बीजेपी के अध्यक्ष के लिए सबसे प्रबलत दावेदार में पंकज चौधरी का ही नाम चल रहा है।

पंचायत और विधानसभा चुनाव के लिए है महत्वपूर्ण
बीजेपी ने नए प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यूपी में बीजेपी का नए प्रदेश अध्यक्ष चुना जाना 2026 के पंचायत चुनाव और 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले संगठनात्मक मजबूती के लिए महत्वपूर्ण है।

अभी भूपेंद्र सिंह चौधरी हैं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
बता दें कि वर्तमान में यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी हैं। उनका कार्यकाल जनवरी 2025 में समाप्त हो चुका था, जिसके बाद से पद खाली पड़ा हुआ है। हालांकि, आधिकारिक रूप से उन्हें ही वर्तमान अध्यक्ष माना जा रहा है, जब तक यूपी बीजेपी को नया प्रदेश अध्यक्ष नहीं मिल जाता है।