नई दिल्ली: दिल्ली के लाल क़िला के पास कार में हुए धमाके के मामले में गिरफ्तार आरोपी आमिर राशिद अली को आज NIA ने पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को आमिर की 10 दिन की रिमांड दे दी है।

जांच में पता चला है कि दिल्ली ब्लास्ट में इस्तेमाल हुई i20 कार का मालिक आमिर ही था। एनआईए ने आमिर को उसी आधार पर गिरफ्तार किया था। एजेंसी का आरोप है कि आमिर ने आत्मघाती हमलावर उमर के साथ मिलकर इस विस्फोट की साजिश रची थी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine