उत्तराखंड: श्री मद्महेश्वर मंदिर के कपाट बंद होने की तिथि घोषित

उत्तराखंड | रूद्रप्रयाग:- भगवान श्री मद्महेश्वर मंदिर के कपाट शीतकाल हेतु आगामी 18 नवंबर को बंद हो जाएंगे। इससे पूर्व मद्महेश्वर जी की चल विग्रह डोली का श्री ओंकारेश्वर मंदिर तक आगमन के लिए कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शीतकाल हेतु भगवान श्री मद्महेश्वर मंदिर के कपाट मंगलवार 18 नवंबर की प्रातः पूर्व परम्परा के अनुसार बंद किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 18 नवंबर को श्री मद्महेश्वर की उत्सव डोली मंदिर से प्रस्थान कर रात्रि विश्राम हेतु अपने प्रथम पड़ाव ग्राम गौंडार पहुंचेगी। 19 नवंबर को प्रातः गौंडार से प्रस्थान कर रात्रि विश्राम के लिए द्वितीय पड़ाव रांसी गांव में स्थित राकेश्वरी मंदिर, 20 नवंबर को प्रातः रांसी से प्रस्थान कर रात्रि विश्राम हेतु तृतीय पड़ाव गिरीया गांव और 21 नवंबर को गिरीया गांव से प्रातः प्रस्थान करते हुए अपराह्न 2 बजे पंचकेदार गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में प्रवेश करेगी।