चिनहट : अवैध शराब बिक्री का खुलासा करने पर पत्रकारों पर जानलेवा हमला,वीडियो वायरल

चिनहट : अवैध शराब बिक्री का खुलासा करने पर पत्रकारों पर जानलेवा हमला,वीडियो वायरल

लखनऊ। चिनहट कस्बे में शराब माफियाओं की गुंडई सामने आई है। देशी शराब की दुकान चलाने वाले दबंगों ने कथित तौर पर दो पत्रकारों को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा। पत्रकारों का कसूर सिर्फ इतना था कि वे इस दुकान पर अवैध रूप से देर रात और तड़के शराब बिक्री का वीडियो बना रहे थे।

पीटे गए पत्रकारों की पहचान बाराबंकी निवासी सुनील कुमार और महेश चक्रवर्ती के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, शराब माफियाओं ने इन दोनों को बंधक बना लिया और जमकर पिटाई की। हमला इतना गंभीर था कि सुनील कुमार को लोहे की रॉड से मारकर उनका सर फोड़ दिया गया ।

 

यह घटना तड़के सुबह चिनहट कस्बे में हुई। बताया जा रहा है कि यह देशी शराब की दुकान रात 1 बजे तक खुली रहती है और तो और तड़के 4:30 बजे से ही यहां शराब बिकने लगती है, जो पूरी तरह से नियमों का उल्लंघन है। पत्रकार इसी अवैध बिक्री का वीडियो बना रहे थे, जिसके चलते उन्हें शराब माफियाओं के गुस्से का शिकार होना पड़ा।

पार्षद ने बचाई जान, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बन चुकी इस दुकान के दबंगों के चंगुल से दोनों पत्रकारों की जान स्थानीय पार्षद ने बचाई। सूचना मिलने पर पार्षद मौके पर पहुंचे और हस्तक्षेप कर पत्रकारों को छुड़ाया।

घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने अब मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। दोनों घायल पत्रकारों का मेडिकल कराया जा रहा है। पुलिस ने देशी शराब के ठेके के एक सेल्समैन को हिरासत में ले लिया है । यह देशी शराब का ठेका कथित तौर पर सुनील जायसवाल के नाम पर है।

फिलहाल, इस पूरे मामले पर जिम्मेदार विभाग की चुप्पी सवालों के घेरे में है कि आखिर क्यों इस दुकान पर खुलेआम देर रात और तड़के अवैध शराब की बिक्री हो रही थी। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और मुख्य आरोपियों की तलाश जारी है।