लखनऊ , संवाददाता । बलरामपुर चिकित्सालय की नवनियुक्त निदेशक डॉ. कविता आर्य को चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
पदाधिकारियों ने कहा कि बलरामपुर चिकित्सालय में पहली महिला निदेशक के रूप में डॉ. कविता आर्य की नियुक्ति से सभी कर्मचारियों और अधिकारियों में उत्साह और प्रसन्नता का वातावरण है। यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है जो न केवल डॉ. आर्य के लिए बल्कि संस्थान के लिए भी गर्व का क्षण है।
उन्होंने कहा कि डॉ. कविता आर्य के नेतृत्व में बलरामपुर चिकित्सालय नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा और स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्टता की दिशा में आगे बढ़ेगा, ऐसी अपेक्षाएं हैं। इस अवसर पर कपिल वर्मा, सुनील कुमार, सत्य प्रकाश, गितान्शु वर्मा इत्यादि लोग उपस्थित रहें।