जेल में आजम खां से मिलने पहुंचे पत्नी तजीम और बेटे अदीब

जेल में आजम खां से मिलने पहुंचे पत्नी तजीम और बेटे अदीब, स्वास्थ्य को लेकर जताई चिंता

सीतापुर। सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां से मिलने के लिए उनकी पत्नी तजीम फातिमा और बेटे अदीब गुरुवार को सीतापुर कारागार पहुंचे। परिवार उनके लिए दवाइयों और आम समेत जरूरी सामान लेकर आया। मुलाकात के लिए सपा नेता शावेज खान ने निर्धारित प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसके बाद परिजन CCTV निगरानी में जेल के अंदर गए।

मीडिया से बातचीत में तजीम फातिमा ने बताया कि आजम खां भीषण गर्मी के कारण बहुत कमजोर हो गए हैं और उनका स्वास्थ्य लगातार गिर रहा है। उन्होंने सपा नेताओं के अब तक न मिलने पर नाराजगी जताते हुए कहा, हमें अब अल्लाह के सिवा किसी पर भरोसा नहीं रहा। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम भी जेल में उनसे मुलाकात कर चुके हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...