नयी दिल्ली। अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की आगामी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।विजय कुमार अरोड़ा द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2012 में रिलीज हुई ‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल है।यह जानकरी अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिये साझा की है । इस दौरान उन्होंने फिल्म का एक पोस्टर भी साझा किया, जिस पर फिल्म के रिलीज होने की डेट लिखी है।
इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, फिल्म सरदार की वापसी। ‘सन ऑफ सरदार 2’ आपके नजदीकी सिनेमाघरों में 25 जुलाई को रिलीज होगी।इस फिल्म का प्रोडक्शन देवगन के साथ ज्योति देशपांडे, एन आर पचीसिया और प्रवीण तलरेजा ने किया है। इसमें विंदू दारा सिंह भी दिखायी देंगे।
‘सन ऑफ सरदार’ का निर्देशन अश्विनी धीर ने किया था और इसमें देवगन, दिवंगत अभिनेता मुकुल देव, संजय दत्त और सोनाक्षी सिन्हा ने अभिनय किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी और इसने दुनियाभर में 161.48 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine