चारबाग स्थित मोहन-होटल में हो रहे अवैध निर्माण को एलडीएम ने किया सील ।

 चारबाग स्थित मोहन-होटल में हो रहे अवैध निर्माण को एलडीए ने किया सील

लखनऊ। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण व प्लाटिंग के खिलाफ लगातार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार को प्रवर्तन टीम ने चारबाग रोड स्थित मोहन होटल के अवैध निर्माण पर कार्रवाई की गई। चारबाग की गुलजार कालोनी में एक अवैध होटल सील किया गया।
प्रवर्तन जोन-6 के जोनल अधिकारी विपिन कुमार शिवहरे ने बताया कि चारबाग स्थित गुलजार कालोनी में अवैध रूप से बन रहे मोहन होटल के निर्माण को प्रवर्तन जोन 6 की टीम ने सील किया।
इसके अनुपालन में प्रवर्तन टीम ने पुलिस बल के सहयोग से अवैध होटल को सील कर दिया। सीलिंग के दौरान जोनल अधिकारी विपिन शिवहरे, अवर अभियंता एस.के दीक्षित और प्रवर्तन दल की टीम मौजूद रही।