लखनऊ । देश के प्रख्यात व इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (IFWJ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पत्रकारिता क्षेत्र में ट्रेड यूनियन के जुझारू पत्रकार डा. के. विक्रम राव का सोमवार सुबह निधन हो गया। यह सूचना बहुत पीड़ादायक है। उनके निधन पर उप्र मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति ने शोक प्रकट किया है।
उप्र मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के सचिव भारत सिंह ने कहा कि डा. राव पत्रकार हितों के लिए आजीवन संघर्ष करते रहे। पत्रकार यूनियन नेता होने के साथ-साथ अनवरत उनकी लेखनी चलती रही। देश के भीतर पत्रकारिता क्षेत्र में काम कर रही यूनियनों को लेकर वह लगभग सभी से चर्चा भी करते और आपसी संवाद भी रखते थे। उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति की गतिविधियों पर वह नजर बनाए रखते और बीच-बीच में जानकारी भी प्राप्त करते थे। ऐसे में पत्रकारिता और यूनियन मूवमेण्ट क्षेत्र में अपूर्णीय क्षति हुई है। डा. राव के न रहने से उस रिक्त की पूर्ति कर पाना कठिन होगा।