बिहार में विधानसभा चुनाव अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। इस दौरान सूबे में खूनी खेल की भी घटनाएं सामने आई। अभी बीते दिनों जहां क्रांतिकारी पार्टी के प्रत्याशी को गोली मार दी गई थी, वहीँ इस बार जाप प्रत्याशी के घर पर हमला बोल दिया गया है। जाप प्रत्याशी के घर पर हमला करने वाला आरोपी कोई और नहीं, बल्कि जदयू विधायक का बेटा ही था।

जदयू विधायक के बेटे ने जाप विधायक के घर पर बोला धावा
यह मामला शिवहर जिले के पिपराही थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि गुरूवार सुबह जदयू विधायक मो। शरफुद्दीन का बेटा अपने तीन दोस्तों के साथ जाप प्रत्याशी वामिक जफीर के घर पहुंचा और हंगामा करने लगा। उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर जाप प्रत्याशी के घर वालों से मारपीट भी की।
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और विधायक के बेटे सहित उसके दोस्तों को भी गिरफ्तार कर लिया। हालांकि जदयू विधायक ने अपने बेटे को छुडवाने की बहुत कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उनकी एक न सुनी और तीनों को हवालात में बंद कर दिया।
यह भी पढ़ें: आरोपी ने महिला से पहले की रेप की कोशिश, सफल न होने पर निकाल की आंख
बताया जा रहा है कि नामांकन के बाद से जेडीयू के विधायक मो। सर्फुद्दीन के समर्थक और जाप के प्रत्याशी के बीच तनाव चल रहा है। चर्चा ये भी है कि मतदान के बाद जदयू विधायक काफी हताश नजर आ रहे हैं। इस चुनाव में मुस्लिम वोटों की हुई गोलबंदी से विधायक को हार का डर सता रहा है। माना ये जा रहा है कि जाप से मुस्लिम चेहरे के रूप में खड़े हुए मो। वामिक ने बड़ी संख्या में वोटों को काटा, जिसका सीधा फायदा आरजेडी प्रत्याशी चेतन आनंद को हुआ है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine