मुलायम पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ऐसा क्या कहा, सपा बौखला उठी, विधानसभा ...

मुलायम पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ऐसा क्या कहा, सपा बौखला उठी, विधानसभा …

लखनऊ । उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की टिप्पणी को लेकर विधानसभा में समाजवादी पार्टी के विधायकों ने हंगामा कर दिया है। ब्रजेश पाठक अस्पतालों की स्थिति को लेकर समाजवादी पार्टी के विधायकों के सवालों पर जवाब दे रहे थे। इसी दौरान उन्होंने मुलायम सिंह का जिक्र किया था। हालांकि उनके बयान के बाद समाजवादी पार्टी के विधायक भड़क गए और जबरदस्त हंगामा किया है।

समाजवादी पार्टी के विधायकों ने सदन में नारेबाजी की है और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से माफी की मांग की है। सपा सदस्यों ने ‘नेताजी का ये अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान’ लगाए हैं। सदन में स्वास्थ्य मंत्री को बर्खास्त करने के नारे भी लगाए गए हैं।

सपा विधायक समरपाल सिंह विधानसभा में बोल रहे थे कि हम पढ़ाई-लिखाई और दवाई फ्री चाहते हैं। ये मुलायम सिंह का भी नारा था। समरपाल सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक से निजी अस्पतालों के डॉक्टर्स का परामर्श शुल्क, जांच के रेट एक समान करने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए मिनिमम रेट वाला पर्चा होना चाहिए।

इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने जवाब दिया और समाजवादी पार्टी के विधायकों से उनके निजी अस्पतालों में इस पहल को शुरू करने की बात कही। इस पर सपा विधायक जहां चुप्पी साधे रहे तो ब्रजेश पाठक ने मुलायम सिंह वाली बात पर भी जवाब दे दिया। ब्रजेश पाठक ने जवाब देते हुए टिप्पणी की थी- ‘आप (समाजवादी पार्टी लीडर) नेताजी की सभी बात मानते हैं। अगर आप तो क्या वो बात भी मानेंगे की लड़कों से गलती हो जाती है।’

नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ऐसी भाषा बोलते हैं कि व्यवधान पैदा हो जाए। वो कौन बड़ी बात थी यहां कहने के लिए। माता प्रसाद पांडे ने कहा कि मुलायम सिंह सम्मानित रहे हैं, वो मुख्यमंत्री रहे हैं और बीजेपी सरकार ने सम्मानित भी किया है, लेकिन ये ऐसी बातें क्यों बोलते हैं। इसके बाद सदन में समाजवादी पार्टी के अन्य सदस्यों ने भी ब्रजेश पाठक के बयान पर आपत्ति जताई और नारेबाजी शुरू कर दी।

काफी देर सदन में हंगामे के बाद विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भड़क गए। उन्होंने चेतावनी दी कि अपनी बात बताइये, ये नारेबाजी नहीं चलेगी। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सदस्य वेल में हैं, सबको इंगित करके कहता हूं कि सब बाहर चलें। मैं विधानसभा को हाईजैक करने की इजाजत नहीं दूंगा किसी को भी। अगर ऐसी स्थिति आएगी तो मैं छोड़ दूंगा, मैं सख्त कार्यवाही कर दूंगा। लोकतंत्र में गुंडागर्दी नहीं चलेगी।