बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में होने वाले मतदान से पहले सभी राजनीतिक दल अपना अंतिम दांव खेतले नजर आ रहे हैं। ऐसा ही एक दांव लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी खेला है। इस बार एनडीए से अलग होकर चुनाव में ताल थोक रहे एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान एक तरफ जहां सभी एनडीए के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार नीतीश कुमार पर आरोप मढ़ने का कोई भी मौका छोड़ नहीं रहे हैं। वहीं, वह एनडीए की अगुआ बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने का दावा भी कर रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने नीतीश को इतिहास का सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री करार दिया है।
चिराग पासवान ने कहा- बिहार में बनेगी बीजेपी और एलजेपी की सरकार
दरअसल, गुरूवार को चिराग पासवान ने एक प्रेम कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि कई सीटों पर नीतीश का मुकाबला एलजेपी से हैं। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि प्रदेश में बीजेपी और एलजेपी की सरकार बनेगी। जेडीयू को जाने वाला एक-एक वोट बिहार को तबाह करेगा। सीएम नीतीश के कारण बिहार की व्यवस्था खराब हुई है। इसलिए बिहार के लोगों का उनसे विश्वास खत्म हो गया है।
एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने इन हमलों को जारी रखते हुए आगे कहा कि कई सीटों पर नीतीश का मुकाबला एलजेपी से हैं। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि प्रदेश में बीजेपी और एलजेपी की सरकार बनेगी। जेडीयू को जाने वाला एक-एक वोट बिहार को तबाह करेगा। सीएम नीतीश के कारण बिहार की व्यवस्था खराब हुई है। इसलिए बिहार के लोगों का उनसे विश्वास खत्म हो गया है।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने योगी सरकार पर बोला बड़ा हमला, कहा- किसानों को किया जा रहा प्रताड़ित
इसके अलावा चिराग ने शराबबंदी का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बताएं, शराब बंदी की तस्करी का फैसला कहां जा रहा है। कहीं आप इन पैसों का इस्तेमाल प्रधानमंत्री बनने की इच्छा में तो नहीं कर रहे हैं। वो भीड़ में सामने वालों को उकसाते हैं। जनता के बीच मुख्यमंत्री के खिलाफ अंडरकरंट है। उन्हें दस नवंबर को 1 अणे मार्ग स्थित आवास खाली करना पड़ेगा।
अपने बयान में एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने नीतीश को बिहार के इतिहास का सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री भी करार दिया। उन्होंने कहा कि आज कल वे पीएम के सामने हाथ जोड़ कर मंच पर खड़े रहते हैं। सत्ता के लालच में वे लालू जी से मिलने रांची जा सकते हैं। तेजस्वी से मिल सकते हैं।