महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे भूटान नरेश, सीएम योगी भी रहे साथ

प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में मंगलवार को भूटान के नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। इससे पहले भूटान नरेश सोमवार को लखनऊ पहुंचे थे, जहां चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका भव्य स्वागत किया। इसके बाद वे प्रयागराज के लिए रवाना हुए।

लखनऊ हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भूटान नरेश का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया और उनकी कुशलक्षेम पूछी। इस दौरान हवाई अड्डे पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। भूटान नरेश ने भी कलाकारों की सराहना की।

मंगलवार को भूटान नरेश ने प्रयागराज के संगम में त्रिवेणी स्नान किया और पूजा-अर्चना की। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहे। इस दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। स्नान के बाद भूटान नरेश अक्षय वट और बड़े हनुमान मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की।

महाकुंभ की यात्रा से पहले भूटान नरेश उत्तर प्रदेश के राजभवन पहुंचे, जहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका सम्मानपूर्वक स्वागत किया। इस अवसर पर भूटान नरेश ने राजभवन में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। राजभवन में उनके सम्मान में एक विशेष रात्रिभोज का भी आयोजन किया गया, जिसमें भूटान के प्रतिनिधिमंडल, भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों सहित विशिष्ट अतिथियों ने भाग लिया।

राजभवन में हुई चर्चा के दौरान भारत और भूटान के बीच सांस्कृतिक और द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने पर जोर दिया गया। भूटान नरेश की यह यात्रा दोनों देशों के आपसी संबंधों को और प्रगाढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

गौरतलब है कि दिसंबर 2024 में भूटान के राजा और रानी ने नई दिल्ली का दौरा किया था और मार्च 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भूटान ने अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ ड्रुक ग्यालपो’ से सम्मानित किया था। प्रधानमंत्री मोदी यह प्रतिष्ठित पुरस्कार पाने वाले पहले विदेशी नेता हैं। भूटान नरेश की महाकुंभ यात्रा भारत और भूटान के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों को नई मजबूती प्रदान करेगी।