हरदोई। यूपी के हरदोई जिले में एक सड़क हादसे में सेना के एक जवान और उसके दो वर्ष के बेटे की मौत हो गयी जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
हरदोई पूर्व के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) नृपेन्द्र कुमार ने बताया कि लखनऊ-हरदोई राष्ट्रीय राजमार्ग पर बघौली थाना क्षेत्र के खजूरमई तिराहे के पास सोमवार की रात ट्रक से स्कॉर्पियो की टक्कर हो गई। उन्होंने बताया कि हादसे में रायबरेली के आंबेडकर नगर निवासी स्कार्पियो सवार राजा सिंह (34) और उनके पुत्र लक्ष्य प्रताप सिंह की मौत हो गई तथा उनकी पत्नी रिशु सिंह (32) गंभीर रूप से घायल हो गई। रिशु को कछौना सीएससी पर भर्ती कराया गया है। वह पुलिस में सिपाही है।