- यह ड्रोन शो 24, 25 व 26 जनवरी को आयोजित होगा, इसके लिए अलग-अलग थीम का चयन किया गया है।
लखनऊ। पर्यटन विभाग द्वारा विश्व के सबसे बड़े आस्था के समागम प्रयागराज में व विशेष महाड्रोन शो का आयोजन किया जायेगा। त्रिवेणी संगम के आकाश में मेक-इन-इंडिया ड्रोन पेश करेंगे परम्परा और तकनीकी का अनूठा संगम। ड्रोन शो के माध्यम से महाकुम्भ की अध्यात्मिक कथा को एक नूतन और अनोखे रूप में प्रस्तुत किया जायेगा।
यह ड्रोन शो 24, 25 व 26 जनवरी को आयोजित होगा, इसके लिए अलग-अलग थीम का चयन किया गया है। यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि महाड्रोन शो के अंतर्गत 24 जनवरी को उप्र दिवस, 25 जनवरी को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस तथा 26 जनवरी को गणतन्त्र दिवस के अवसर पर शो आयोजित किये जायेगे। इसके अलावा ड्रोन शो के अंतर्गत समुद्र मंथन की भव्य कथा, जिसमें 14 रत्न उत्पन्न हुए थे के प्रसंग को भी दिखाया जायेगा। इसके अलावा भगवान शिव का शौर्य, जिन्होंने संसार को बचाने के लिए विष पी लिया था।
अन्य प्रसंग में कुम्भ कलश जिसकी दिव्य बूंदे गिरने से महाकुम्भ की शुरूआत हुई थी। इसके साथ ही ऊँ का पवित्र जाप, जो वातावरण में दिव्य शक्ति का संचार करेगा। जयवीर सिंह ने बताया कि ड्रोन शो की तीन दिन की अवधि के दौरान 2500 ड्रोन विभिन्न धार्मिक एवं प्रासंगिक चित्र प्रस्तुत करेगे।
उप्र दिवस के अवसर पर शाम को ड्रोन शो निःशुल्क रहेगा। उन्होंने बताया कि 4000 हेक्टेयर क्षेत्र में फैले मेला क्षेत्र के 2000 हेक्टेयर की परिधि में आने वाले श्रद्धालुओं को दिखाई देगा। इस ड्रोन शो के माध्यम से महाकुम्भ के आकाश में विहंगम दृश्य देखने को मिलेेगे। पर्यटन विभाग ने ड्रोन शो के लिए लगभग पूरी तैयारियां कर ली। ड्रोन शो के माध्यम से महाकुम्भ को दिव्य एवं भव्य बनाने की तैयारी है। श्रद्धालु महाकुम्भ की शुरूआत से लेकर नये भारत के मेक-इन-इंडिया ड्रोन्स का आनंद उठा सकेंगे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine