इस्माइलगंज वार्ड में नई सड़क और इंटरलकिंग कार्य शुरू

लखनऊ के पूर्वी विधानसभा के इस्माइलगंज प्रथम और द्वितीय वार्ड में विधायक ओपी श्रीवास्तव ने तीन स्थलों पर नई सड़क और इंटरलाकिंग कार्य का शुभारम्भ किया।

इस वार्ड में तीन स्थलों पर उन्होंने मौके पर पहुंचकर सड़क, इंटरलाॅकिंग और नाली निर्माण कार्य का नारियल फोड़ कर पूरे विधि विधान के साथ विकास कार्य का शुभारम्भ किया। इस दौरान इस्माइलगंज वार्ड के पार्षद पति हरीश अवस्थी, पार्षद प्रत्याशी कृष्णवीर सिंह बंटू, इंदिरा प्रियदार्शनी वार्ड के पार्षद रामकुमार वर्मा समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

विधायक ने इस्माइलगंज प्रथम वार्ड में रत्न विहार में एस.एस. पाण्डेय के आवास से वैभव स्कूल तक सड़क एवं नाली निर्माण, इस्माइलगंज द्वितीय वार्ड के अन्तर्गत रजत कालेज मोड़ से ट्रांस्फार्मर तक इण्टरलाकिंग एवं नाली निर्माण एवं इस्माइलगंज द्वितीय वार्ड के अन्तर्गत शिवम अवस्थी जी के मकान से गोविन्द विहार मोड़ तक इण्टरलाकिंग एवं नाली निर्माण कार्य कार्य का शुभारम्भ किया।

यह भी पढ़ें: बाबा सिद्दीकी हत्या: मुंबई पुलिस ने उठाया सख्त कदम, सभी 26 आरोपियों पर लगा दिया मकोका

विकास कार्यों का शुभारंभ करने के बाद विधायक ओपी श्रीवास्तव ने डी.के. मैरिज लॉन, हरिहर नगर में जनता से संवाद किया, उनकी समस्याओं को सुना और विधानसभा में कराए जाने वाले प्रस्तावित विकास कार्यों की जानकारी दी।