कैंसर के ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर ने महिला के पेट में छोड़ी कैंची, दो साल बाद हुआ खुलासा

मध्य प्रदेश के भिंड जिले से एक ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जो सुनकर आप चकित रह जाएंगे। दरअसल, यहां सिटी स्कैन के दौरान एक महिला के पेट में कैंची होने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि यह कैंची ग्वालियर के सरकारी अस्पताल में हुई एक गंभीर चिकित्सीय लापरवाही का नतीजा है।

सिटी स्कैन से मिली कैंची होने की जानकारी

भिंड जिला अस्पताल में डॉक्टर और मरीज के परिजन उस समय हैरान रह गए जब सीटी स्कैन में महिला के पेट में कैंची मिली। यह घटना उस समय सामने आई जब सीटी स्कैन प्रभारी सतीश शर्मा भिंड जिला अस्पताल में कमला नाम की महिला का सीटी स्कैन कर रहे थे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दो साल पहले ग्वालियर के सरकारी अस्पताल में महिला का ऑपरेशन हुआ था। परिजनों के मुताबिक, इस ऑपरेशन के दौरान पेट में कैंची छोड़ दी गई थी। भिंड जिले की रहने वाली कमला का 20 फरवरी 2022 को ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल में पेट के कैंसर का ऑपरेशन हुआ था।

महिला ने किया कोर्ट जाने का दावा

ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर ने लापरवाही बरती और महिला के पेट में कैंची छोड़ दी। महिला को इसका अहसास भी नहीं हुआ। लेकिन पिछले कुछ दिनों से महिला के पेट में दर्द रहने लगा और जब दवाइयों से भी दर्द ठीक नहीं हुआ तो डॉक्टर ने उसे सीटी स्कैन करवाने की सलाह दी, जिसमें पेट में कैंची साफ दिखाई दे रही थी।

यह भी पढ़ें: पुलिस ने एनआईए अदालत से ली मंजूरी, फिर देशद्रोही प्रचार फैलाने वालों पर बोल दिया धावा…

पेट में कैंची लगने से महिला की जान जा सकती थी। पीड़िता ने बताया कि हम इस मामले को लेकर कोर्ट जाएंगे और लापरवाह डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। जिला अस्पताल में सीटी स्कैन करने वाले डॉक्टर सतीश शर्मा ने भी इसकी पुष्टि की है।