क्या एडवांस बुकिंग के मामले में इन फिल्मों के रिकार्ड्स तोड़ पाएगी अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा-2’?

सिनेमा प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। फिल्म ‘पुष्पा 2’ की एडवांस बुकिंग जल्द ही शुरू होने वाली है। फैंस लंबे समय से इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फिल्म एडवांस बुकिंग के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है। ऐसे में आइए जानते हैं उन कुछ प्रमुख फिल्मों के बारे में जिन्होंने रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग से खूब कमाई की।

बाहुबली 2: द कन्क्लूजन

बाहुबली 2: द कन्क्लूजन‘ ने अपनी रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग के जरिए 100 करोड़ रुपये (ग्रॉस) से ज्यादा की कमाई की है। यह फिल्म भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी ओपनिंग दर्ज करने वाली फिल्म है। अभी तक कोई भी फिल्म इसकी एडवांस बुकिंग के आंकड़ों की बराबरी नहीं कर पाई है।

केजीएफ चैप्टर 2

यश की इस फिल्म ने जबरदस्त सफलता हासिल की थी। ‘केजीएफ चैप्टर 2’ ने अपने पहले दिन 80 करोड़ रुपये से ज्यादा की एडवांस बुकिंग की थी, जो एक बहुत बड़ा आंकड़ा था। इस फिल्म का क्रेज इतना ज्यादा था कि पहले ही पता चल गया था कि फिल्म रिलीज के बाद ब्लॉकबस्टर साबित होगी।

आरआरआर

एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’ ने भी शानदार एडवांस बुकिंग की थी। फिल्म ने रिलीज से पहले ही 58 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली थी। इस फिल्म के साथ दर्शकों को जबरदस्त एक्शन, ड्रामा और म्यूजिक का अनुभव मिला, जिसने इसकी एडवांस बुकिंग को भी रिकॉर्ड तोड़ बना दिया।

कल्कि 2898 ई.

हाल ही में रिलीज हुई प्रभास स्टारर ‘कल्कि 2898 एडी’ ने भी सिनेमाघरों में आने से पहले ही शानदार एडवांस बुकिंग कर ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 20 लाख 93 हजार 904 टिकटें प्री-बुक की थीं, जिसकी वजह से फिल्म ने 51 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की। यह फिल्म अब तक की टॉप पांच ओपनिंग-डे एडवांस बुकिंग लिस्ट में चौथे स्थान पर है। इसका सीक्वल भी प्रतीक्षित फिल्मों में से एक है।

यह भी पढ़ें: अजमेर शरीफ दरगाह को लेकर अदालत ने सुनाया ऐसा फैसला, आगबबूला हो उठे सपा नेता

सालार

प्रभास की एक और फिल्म ‘सलार’ का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। इस फिल्म ने भी एडवांस बुकिंग में खूब धमाल मचाया। फिल्म ने पहले दिन एडवांस बुकिंग में 49 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इसका निर्देशन प्रशांत नील ने किया था। इसका सीक्वल भी 2025 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है।