रघुकुल फाउंडेशन के सदस्यों ने उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से की मुलाकात…

अयोध्या में 121 फीट की अगरबत्ती भरतकुंड महोत्सव में प्रवजलन कार्यों की वजह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ध्यान केन्द्रीय करने वाले रघुकुल फाउंडेशन (Raghukul Foundation) ने सोमवार को सूबे के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से उनके आवास पर मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान उपमुख्यमंत्री ने उनके पूर्व के कार्यों की सराहना की।

रघुकुल फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक शुक्ला के नेतृत्व में हुई इस मुलाकात के दौरान रघुकुल फाउंडेशन के सदस्यों और उपमुख्यमंत्री के बीच भविष्य के कार्यों को लेकर अहम चर्चा हुई। चूंकि दीपक शुक्ला ने बताया कि रघुकुल फाउंडेशन का मुख्यालय लखनऊ में स्थित है, इसलिए ब्रजेश पाठक ने सदस्यों से लखनऊ मंडल में भी सक्रिय रूप से कार्य करने की सलाह दी।

दीपक शुक्ला ने बताया कि उपमुख्यमंत्री ने फाउंडेशन के सदस्यों से महाकुंभ 2025 के लिए एक विशेष कार्यक्रम तैयार करने की बात कही, जिसमें युवाओं की भागीदारी हो।  उन्होंने कहा कि महाकुम्भ सनातन का आधार है और धर्म के उदय का समय आ चुका है।

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से मुलाकात के बाद दीपक शुक्ला ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का मार्गदर्शन हमारे लिए प्रेरणादायक रहा और भविष्य के लिए नई दिशा देने वाला साबित हुआ। उपमुख्यमंत्री ने रघुकुल फाउंडेशन को बधाई दिया।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार ने 14 लाख गर्भवती महिलाओं को दी सौगात, अब निजी केंद्रों पर फ्री में होगा अल्ट्रासाउंड

इस बैठक में दीपक शुक्ला के साथ रघुकुल फाउंडेशन के उत्तर प्रदेश युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष विशाल श्रीवास्तव और प्रदेश कार्यकारिणी प्रमुख ज्ञानेंद्र सिंह भी उपस्थित थे।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...