नेपाल भागने की फिराक में थे बाबा सिद्दीकी हत्या में शामिल 5 आरोपी, मुंबई पुलिस ने यूपी से किया गिरफ्तार

बहराइच: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। पुलिस ने बताया कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में पांच और आरोपियों को उत्तर प्रदेश के बहराइच से गिरफ्तार किया गया है। 12 अक्टूबर 2024 को बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच और यूपी एसटीएफ की संयुक्त टीम ने इस अपराध में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए कार्रवाई की।

इससे पहले तीन आरोपी गिरफ्तार

रविवार को टीम ने कैसरगंज के गंडारा इलाके में रहने वाले पांच लोगों को हिरासत में लिया था। इससे पहले भी गंडारा से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। नानपारा इलाके में बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के आरोपियों की तलाश में रविवार को यूपी एसटीएफ के उपनिरीक्षकों और मुंबई क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर सुनील पवार और जितेंद्र भारती के नेतृत्व में एक टीम बहराइच पहुंची।

ये हुए गिरफ्तार

गंडारा निवासी शिवकुमार उर्फ ​​शिवा, अनुराग, आकाश श्रीवास्तव, ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी उर्फ ​​ओम और अखिलेंद्र प्रताप सिंह को हांडा बसहरी इलाके से राउंडअप कर गिरफ्तार कर लिया गया। संयुक्त टीम सुबह से ही नानपारा क्षेत्र में डेरा डाले हुए थी। पुलिस ने बताया कि जैसे ही उन्हें सूचना मिली कि वे नेपाल भागने की योजना बना रहे हैं, संयुक्त टीम ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें: ओवैसी को रास न आया फडणवीस का ‘वोट जिहाद’ वाला बयान, दे डाली तगड़ी चुनौती

मुंबई रवाना हुई टीम

देर शाम नानपारा थाने में गिरफ्तार आरोपित को लेकर टीम मुंबई रवाना हो गई। जिस टीम पर कार्रवाई की गई, उसमें एसटीएफ के हेड कांस्टेबल मुनेंद्र सिंह, कांस्टेबल अजीत कुमार सिंह, ड्राइवर सुरेश सिंह और मुंबई क्राइम ब्रांच के एपीआई अमोल माली, अजय विराजदार, मारुति कदम, एसआई स्वप्निल काले, धत्रे, कांस्टेबल विकास चौहान, महेश शवंत, अनिल शामिल हैं।