नप गए BJP नेता बृजभूषण के पैर छूने वाले थाना प्रभारी, हो गया अनिल सिंह का तबादला; ये था पूरा मामला

नप गए BJP नेता बृजभूषण के पैर छूने वाले थाना प्रभारी, हो गया अनिल सिंह का तबादला; ये था पूरा मामला

बीजेपी नेता और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के साथ एक थाना इंचार्ज का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें थाना इंचार्ज बृजभूषण शरण सिंह के पैर छूते हुए नजर आए थे. इसके बाद इस वीडियो को जमकर शेयर किया गया. इस वीडियो से पुलिस पर भी कई सवालिया निशान खड़े हुए. यह वीडियो पूर्व विधायक दिवंगत गजाधर सिंह की तेरहवीं कार्यक्रम का था.

बृजभूषण शरण सिंह बीती 25 अक्टूबर को पूर्व विधायक स्वर्गीय गजाधर सिंह की तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. इसी दौरान डीह थाना प्रभारी ने उनके पैर छुए थे. अब पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के पैर छूने के मामले में रविवार को डीह थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह को हटा दिया गया है. उन्हें अपराध शाखा में तैनात किया गया है. बृजभूषण शरण सिंह और थाना इंचार्ज का ये वीडियो कार्यक्रम से फेसबुक पर लाइव जा रहे एक शख्स के कैमरे में कैद हो गया था, जिसमें थाना इंचार्ज पुलिस की वर्दी में भी नजर आ रहे थे.

पुलिस ने लिया था वीडियो का संज्ञान

उस वक्त इस मामले को देखते हुए पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लिया था. पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने ही बताया था कि उनके संज्ञान में वीडियो आया है. पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने यह भी बताया था कि इस मामले को जांच के लिए सलोन क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार को सौंपा गया है. उन्हें ही इस केस को लेकर कार्रवाई और जांच की जिम्मेदारी दी गई.

यह भी पढ़ें: बेवफा निकली प्रिया सिंह…शादी के बाद पति के घर पापा-भाई को बुलाया, फिर खेला बड़ा खेल

खुद को बचाने की कोशिश की

अब इस मामले में कार्रवाई हुई थाना इंचार्ज अनिल सिंह को हटा दिया गया. इस दौरान थाना प्रभारी ने खुद को बचाने की लाख कोशिश की. प्रभारी यह भी कहते रहे कि उन्होंने पैर नहीं छुए हैं. उनका पेन जमीन पर गिर गया था और वह पेन उठा रहे थे. इस समय उत्तर प्रदेश सरकार एक्शन मोड में ह, जहां 10 सीनियर अधिकारियों के भी ट्रांसफर किए गए हैं, साथ ही दो को सस्पेंड भी कर दिया है. यही नहीं एक IAS मनोज सिंह को उनकी रिटायरमेंट से कुछ दिन पहले ही वेटिंग लिस्ट में भेज दिया गया.