इसी वर्ष सितंबर माह में घटित हुए उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित हाथरस कांड मामले की जांच कर रही स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) ने अपनी जांच पूरी कर ली है। दरअसल, इस मामले में एसआईटी ने अपनी जांच रिपोर्ट उत्तर प्रदेश की सत्तारूढ़ योगी सरकार को सौंप दी है। बताया जा रहा है कि अब एसआईटी की जांच रिपोर्ट मामले की सुनवाई के दौरान इलाहाबाद हाईकोर्ट में पेश किया जा सकता है।
जांच रिपोर्ट हाईकोर्ट में पेश की जाएगी
हाईकोर्ट में सोमवार को हाथरस मामले की सुनवाई होनी है। इस सुनवाई के दौरान यूपी सरकार अपना पक्ष रखेगी। उम्मीद जताई जा रही है कि एसआईटी की जांच रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद अब स्थानीय जिलाधिकारी के सख्त कदम उठाया जा सकता है। सोमवार को अदालत में सुनवाई के दौरान गृह सचिव तरुण गाबा, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार की ओर से हलफनामा दाखिल किया जाना है।
आपको बता दें कि बीते 14 सितंबर को हाथरस के बूढ़ीगढ़ी गांव में 19 साल की दलित युवती का गैंगरेप हुआ था। इलाज के दौरान पीडिता ने आरोपियों पर गंभीर आरोप लगाए थे। बाद में 29 सितम्बर को दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में युवती की मौत हो गई थी। युवती की मौत के बाद पुलिस और जिला प्रशासन ने आनन फानन युवती का अंतिम संस्कार कर दिया। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि अंतिम संस्कार उनकी मर्जी के खिलाफ हुआ है।
यह भी पढ़ें: फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने लिया कड़ा एक्शन, सैकड़ों पाकिस्तानियों को देश से निकाला
मामले के राजनीतिक रूप लेने के बाद यूपी सरकार ने मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था। शुरुआत में SIT को जांच के लिए सात दिन का वक्त मिला था, लेकिन उसके बाद दस दिन अधिक दिए गए। अब जाकर SIT ने अपनी जांच पूरी की है और सरकार को रिपोर्ट सौंपी है।