यूपी उपचुनाव: चुनावी दंगल में भाजपा ने लगाई गर्जना, सात सीटों पर उतारे प्रत्याशी

सभी राजनीतिक दल उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव की तैयारियों में लगे हुए हैं। अभी बीते दिनों जहां सपा ने नौ सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया था। वहीं अब भाजपा ने भी यूपी उपचुनाव की नौ में से सात सीटों पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है।

यूपी चुनाव में भाजपा द्वारा जारी की गई लिस्ट

मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा ने गुरुवार को यूपी उपचुनाव के लिए सात उम्मीदवारों की घोषणा की। इस घोषणा में फूलपुर से दीपक पटेल और गाजियाबाद से संजीव शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है। इसके आलावा भाजपा की ओर से कुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर, खैर से सुरेंद्र दिलेर, करहल से अनुजेश यादव, कटेहरी से धर्मराज निषाद और मझवां से सुचिस्मिता मौर्य को इस चुनावी दंगल में ताल ठोकते नजर आएँगे।

चुनाव आयोग ने मिल्कीपुर (अयोध्या) को छोड़कर नौ सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की है। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है। सपा ने करहल, सीसामऊ, फूलपुर, मिल्कीपुर, कटेहरी, मझवां और मीरापुर से अपने उम्मीदवार पहले ही घोषित कर दिए हैं। मतगणना 23 नवंबर को होगी।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को घोषणा की कि आगामी उपचुनाव में इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार उनकी पार्टी के चुनाव चिन्ह साइकिल पर सभी नौ सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।

कांग्रेस-सपा समझौता

कांग्रेस ने मूल रूप से 10 विधानसभा सीटों (मिल्कीपुर सहित) में से पांच की मांग की थी। हालांकि, पिछले सप्ताह सपा ने कहा कि कांग्रेस दो सीटों गाजियाबाद और खैर (अलीगढ़) पर चुनाव लड़ने के लिए सहमत हो गई है, जबकि बाकी सीटें सपा के लिए छोड़ दी गई हैं।

समाजवादी पार्टी ने गाजियाबाद और खैर सीटें पहले ही कांग्रेस को दे दी हैं, इसके अलावा अब वह फूलपुर की एक सीट भी दे सकती है। कांग्रेस ने चुनाव में कुल 5 सीटों का दावा किया था। लेकिन समाजवादी पार्टी ने अपनी तरफ से कुल 7 उम्मीदवार उतारे।

2022 में क्या हुआ

2022 के विधानसभा चुनाव में सीसामऊ, कटेहरी, करहल, मिल्कीपुर और कुंदरकी पर समाजवादी पार्टी का कब्जा था, जबकि फूलपुर, गाजियाबाद और खैर पर भाजपा ने कब्ज़ा किया था। मीरापुर सीट पर रालोद का कब्जा था, जबकि मझवां सीट पर निषाद पार्टी ने जीत दर्ज की थी।]

यह भी पढ़ें: बहराइच हिंसा का सबसे बड़ा सच आया सामने, प्रत्यक्षदर्शी ने किया चौंकाने वाला खुलासा  

इनमें से आठ सीटें इन सीटों के विधायकों के लोकसभा में सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई थीं, जबकि आपराधिक मामले में दोषी ठहराए गए सपा विधायक इरफान सोलंकी की अयोग्यता के कारण सीसामऊ सीट पर उपचुनाव हो रहा है।