लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सूबे के अंदर 45 हजार करोड़ रुपये का निवेश लाने में सफल रही है। इस निवेश के माध्यम से सरकार की तरफ से एक लाख 35 हजार 3 सौ 62 लोगों को रोजगार देने की तैयारी की जा रही है। सूबे में जिन देशों से निवेश आ रहा हैं उसमें जापान, अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी, कनाडा, दक्षिण कोरिया जैसे कई अहम देश शामिल हैं। शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता में औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टंडन और विभाग के मुख्य सचिव आलोक कुमार ने जानकारी दी जिसमें उन्होंने बताया कि लगभग 426 एकड़ जमीन अभी आवंटित की गयी है जिसमे लगभग 6,700 करोड़ रुपये का निवेश होना है। इन कंपनियों में सूर्या ग्लोबल, माउंटेन व्यू टेक्नॉलॉजी एमजी कैप्सूल्स, हीरानंदानी ग्रुप, केशो पैकेजिंग, हिंदुस्तान यूनिलीवर जैस कई कंपनियां शामिल हैं।

इसमें प्रमुख निवेश का जिक्र करें तो इसमें हीरानंदानी ग्रुप कर रहा है 20 एकड़ की जमीन पर भारत का सबसे बड़ा डाटा सेंटर बनाने की तैयारी की जा रही है। इसमें 750 करोड़ रुपये के निवेश का अनुमान लगाया जा रहा है।
यह भी पढ़े:फ्रांस में आतंकी हमले के बाद अब पादरी को गोली मारी, जख्मी
वॉन वेलिक्स जो जर्मनी की कंपनी है 300 करोड़ के निवेश से यमुना एख्सप्रेसवे और आगरा में फुटवियर बनाने का काम करेगी। यूएस की कंपनी मैक सॉफ्टवेयर यहां सॉफ्टवेयर विकास में रु. 200 करोड़ का निवेश कर रही है जो नोएडा में होगी।
ये कंपनियां करेंगी यूपी में निवेश
हीरानंदानी ग्रुप ग्रेटर नोएडा में 750 करोड़ से डेटा सेंटर बनाएगी
ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 300 करोड़ से इंटीग्रेटेड फूड प्रॉसेसिंग यूनिट लगाएगी
असोसिएटेड ब्रिटिश फूड पीएलसी (एबी मौरी) खमीर मैन्यूफैक्चरिंग में 750 करोड़ का निवेश करेगी
डिक्सन टेक्नॉलजीस कंस्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स में 200 करोड़ लगाएगी
वेलिक्स (जर्मनी) फुटवियर निर्माण में 300 करोड़ का निवेश करेगी
सूर्या ग्लोबल फ्लेक्सी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड भी यूपी में निवेश करेगी
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine