उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से भूत-प्रेत के नाम पर धर्म परिवर्तन की साजिश का मामला सामने आया है । एक हिंदू महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि मौलवी उसके बीमार पति को न सिर्फ इस्लाम कबूल करवाने के लिए उकसा रहा है, बल्कि दूसरी शादी के लिए भी उकसा रहा है। आरोपी मौलवी का नाम अब्दुल रहमान है। पीड़िता ने सबूतों के तौर पर मौलवी की कॉल रिकॉर्डिंग भी पेश की है। गुरुवार (19 सितंबर 2024) को पुलिस ने मामला दर्ज कर अब्दुल रहमान को गिरफ्तार कर लिया।
घटना गाजियाबाद जिले के वेव सिटी थाना क्षेत्र की है। यहां गुरुवार को एक हिंदू महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उसके पति श्रीश ओझा की मानसिक हालत काफी समय से ठीक नहीं थी। उसके साथ धोखाधड़ी कर मौलवी अब्दुल रहमान ने उसके खाते से पैसे निकाल लिए। इसके बाद मौलवी ने श्रीश ओझा की कार भी बेच दी। ट्रांजेक्शन से मिले पैसे भी अब्दुल रहमान ने अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच में पता चला है कि मौलवी अब्दुल रहमान भूत-प्रेत भगाने और दवाइयां बेचने का काम करता था। अंधविश्वास फैलाकर वह हिंदुओं का धर्म परिवर्तन कराकर उनसे पैसे ऐंठने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान श्रीश ओझा और उनकी पत्नी इलाज के लिए उसके पास आए। श्रीश ओझा एसएस एसोसिएट्स नाम की एक इंजीनियरिंग कंसल्टेंसी फर्म के मालिक हैं। वह घरों और इमारतों के नक्शे बनाते हैं।
मौलवी ने किया झाड़-फूंक से ठीक करने का दावा
श्रीश ओझा की पत्नी को किडनी की समस्या है। उनका लंबे समय से डायलिसिस के जरिए इलाज चल रहा है। इस इलाज से उनकी पत्नी को कोई फायदा नहीं हो रहा था, जिसके चलते श्रीश काफी तनाव में थे। श्रीश की इसी परेशानी का फायदा मौलवी अब्दुल रहमान ने उठाया। उसने झांसा देकर श्रीश की पत्नी को झाड़-फूंक से ठीक करने का दावा किया। पीड़ित को झांसा देकर मौलवी ने महज 4-5 महीने में आध्यात्मिक इलाज के नाम पर श्रीश से करीब 7 लाख रुपये ऐंठ लिए।
श्रीश ओझा अपनी पत्नी के इलाज पर पहले ही काफी पैसे खर्च कर चुका था। मौलवी को पैसे देने के लिए उसने अपनी कार समेत सारी संपत्तियां बेचनी शुरू कर दीं। कुछ दिनों बाद मौलवी अब्दुल रहमान पीड़ित पर अपना घर भी बेचने का दबाव बनाने लगा। इस बीच मौलवी ने श्रीश को इस्लाम कबूल करने के लिए भी उकसाना शुरू कर दिया। वह कहता था कि यह तरीका सभी बीमारियों से मुक्ति पाने का आसान तरीका है। अपने मंसूबों में कामयाब होने के लिए मौलवी ने श्रीश को उसकी पत्नी के खिलाफ भड़काना शुरू कर दिया।
मौलवी ने दी दूसरी शादी करने की नसीहत
आरोप है कि अब्दुल रहमान श्रीश से कहता था कि उसकी पत्नी चरित्रहीन है। वह पीड़िता को अपनी पत्नी और बच्चों को छोड़कर इस्लाम धर्म अपनाने के लिए उकसा रहा था। अब्दुल रहमान श्रीश को दूसरी शादी करने का लालच भी दे रहा था। इस बीच परेशान पति की हालत देखकर श्रीश की पत्नी ने उस पर नजर रखनी शुरू कर दी। यह सतर्कता काम आई और श्रीश की पत्नी को मौलवी की ऑडियो रिकॉर्डिंग मिल गई। इस्लाम धर्म कबूल करने और दूसरी शादी की बातों से वह भड़क गई।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
आखिरकार पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर मौलवी अब्दुल रहमान पर उसके पैसे हड़पने और कई अन्य आरोप लगाए हैं। पुलिस ने मौलवी अब्दुल रहमान को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।
शुक्रवार (20 सितंबर 2024) को पुलिस ने मौलवी अब्दुल रहमान को गिरफ्तार कर लिया। वह मूल रूप से बुलंदशहर का रहने वाला है। वर्तमान में 58 वर्षीय मौलवी अब्दुल रहमान हापुड़ जिले के धौलाना में रहता था। मामले में जांच और अन्य आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।