मंड्या के बाद अब कर्नाटक के दावणगेरे में ही गणपति विसर्जन जुलूस के दौरान सांप्रदायिक हिंसा देखने को मिली है। मिली जानकारी के अनुसार, वेंका भोवी कॉलोनी में गणपति विसर्जन जुलूस के दौरान मुस्लिमों द्वारा जमकर पत्थरबाजी की गई। यह पत्थरबाजी तब शुरू हुई जुलूस में शामिल हिन्दू पक्ष के लोगों ने जयश्री राम के नारे लगाए। यह नारे मुस्लिमों को नागवार गुजरा और उन्होंने पथराव करना शुरू कर दिया।
देखते ही देखते इस घटना ने हिंसक रूप ले लिया। इस हिंसक घटना में एक पुलिस इंस्पेक्टर और एक सब-इंस्पेक्टर समेत चार पुलिस अधिकारी और कांस्टेबल रघु और अन्नपूर्णा घायल हो गए और कई घरों और वाहनों की खिड़कियां टूट गईं।
बताया जा रहा है कि जैसे ही गणपति विसर्जन जुलूस दावणगेरे के चामराजपेटे सर्कल पर पहुंचा, हिंदुओं ने जय श्री राम के नारे लगाए। इससे किसी तरह मुस्लिम भड़क गए और उन्होंने इस्लामी नारे लगाने शुरू कर दिए और दोनों पक्षों में झड़प हो गई। इसके तुरंत बाद, हिंदू जुलूस पर पत्थर फेंके गए।
मौके पर मौजूद पुलिस अधीक्षक उमा प्रशांत ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए भीड़ पर लाठीचार्ज किया। हिंदू संगठन के सदस्यों ने पुलिस से अनुरोध किया कि वह हिंदू जुलूस पर पत्थरबाजी करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करे। किसी भी अप्रिय स्थिति को रोकने के लिए इलाके में पुलिस की टीमें तैनात की गईं और एहतियात के तौर पर दुकानें बंद कर दी गईं।
यह भी पढ़ें: बच्चियों का रेप करने वाले मौलवी के बचाव में उतरे लोग, तो मच गया कोहराम, चली कई राउंड गोलियां
आपको बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले मंड्या जिले में भी मुस्लिमों ने जन्पति विसर्जन जुलूस पर पत्थरबाजी की थी। यह घटना तब घटित हुई थी जब यह जुलूस एक दरगाह के सामने से गुजर रहा था। इस माममें में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई लोगों के मामला दर्ज किया है। इस मामले में कई 10 से ज्यादा आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई है।