शराब घोटाले मामले में शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने 6 शर्तों के साथ जमानत दी है। उनको मिली इस जमानत के बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। अभी तक जहां केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद से वे भाजपा के निशाने पर हैं और भाजपा लगातार उनपर हमला बोल रही है। वहीं भाजपा विरोधी नेता उनके बचाव में खड़े नजर आ रहे हैं।
इसी क्रम में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अरविन्द केजरीवाल का समर्थन ने बयान दिया है।
केजरीवाल का समर्थन करते हुए अखिलेश यादव ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर लिखा कि दिल्ली के लोकप्रिय व जन कल्याणकारी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी की जमानत ‘संविधान की जीत’ है। संविधान विरोधी ही संविधान का दुरुपयोग करते हैं। न्याय के दरवाज़े पर दी गयी दस्तक हमेशा सुनी जाती है। दुनिया अब तक इसी परंपरा पर आगे बढ़ी है और आगे भी बढ़ती रहेगी।
यह भी पढ़ें: कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस: असली सच जानने के लिए सीबीआई ने बढाया कदम, अदालत से की मांग
वहीं भाजपा नेता अमित मालवीय ने सीएम केजरीवाल की तुलना कुख्यात अपराधी से कर दी है। अमित मालवीय ने एक्स पर लिखा कि ये किसी कुख्यात अपराधी की नहीं बल्कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत की शर्तें है। जब कार्यालय नहीं जा सकते, फाइल पर साइन नहीं कर सकते, तो मुख्यमंत्री क्यों बने हुए हैं? दिल्ली के लोगों की मेहनत की कमाई से बने आलीशान बंगले में रहेंगे और काम कुछ नहीं करेंगे। क्यों?