उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने सुल्तानपुर में हुए मंगेश यादव एनकाउंटर मामले को लेकर सपा द्वारा आरोपों को सिरे से खारिज जकर दिया है। सपा के आरोपों को दरकिनार करते हुए डीजीपी ने कहा कि पुलिस जाति के आधार पर कार्रवाई नहीं करती।
दरअसल, सोमवार को 73वें अखिल भारतीय पुलिस कुश्ती क्लस्टर-2024 के उद्घाटन समारोह से इतर पत्रकारों ने डीजीपी से मंगेश यादव एनकाउंटर को लेकर सपा द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर सवाल किये। इन्ही सवालों का जवाब देते हुए डीजीपी ने कहा कि पुलिस ऐसी चीजें नहीं करती। उन्होंने कहा कि मैं ऐसी सभी बातों (आरोपों) का खंडन करता हूं। पुलिस पूरी निष्पक्षता से कार्रवाई करती है।
आपको बता दें कि सुल्तानपुर में सर्राफा कारोबारी डकैती के आरोपी जौनपुर निवासी मंगेश यादव की 5 सितम्बर को एनकाउंटर में मौत हो गई थी। आरोपी मंगेश यादव के एनकाउंटर के बाद प्रदेश में राजनीतिक उठापटक जोरों पर है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने इस एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए अपराधी की जाति देखकर एनकाउंटर करने का आरोप लगा रहे हैं।