जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के चलते केन्द्रीय गृहमंत्री और भाजपा के शीर्ष नेताओं में शुमार अमित शाह भी इन दिनों जम्मू कश्मीर में ही मौजूद हैं और लगातार जनसंपर्क कर भाजपा के लिए वोट अपील कर रहे हैं। इसी क्रम में वे यहां रैलियों को संबोधित करते हुए जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का वादा करते नजर आ रहे हैं।हालांकि अब उनके इस वादे पर कांग्रेस ने तगड़ा पलटवार किया है।
दरअसल, कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने अमित शाह के इस वादे पर तीखा सवाल करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देना ही है, तो छीना क्यों? पूर्ण राज्य का दर्जा छीनने से घाटी की आर्थिक व्यवस्था पंगु हो चुकी है।
कांग्रेस नेता ने कहा राज्य का दर्जा दिए बगैर क्यों चुनाव करा रहे हैं? आपकी न नीयत स्पष्ट है, न ही नीति। वहां निर्वाचित सरकार भी कठपुतली ही होगी। उसके पास कोई शक्ति नहीं होगी। हम दिल्ली और पुडुचेरी को देख ही चुके हैं। आपने जम्मू-कश्मीर का अपमान किया। पहले महज कश्मीर ही आतंकियों की गिरफ्त में था, लेकिन आज जम्मू भी जल रहा है।
आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीते शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का घोषणापत्र जारी किया था। इस घोषणा पत्र के माध्यम से उन्होंने घाटी के लोगों से वादा किया कि जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाएगा और आर्थिक गतिविधियों को तेजी प्रदान करने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे।
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अमित शाह द्वारा की जारही रैलियों में भी वे लगातार इस बात का जिक्र करते नजर आ रहे हैं। एक रैली के दौरान इसे लेकर उन्होंने कांग्रेस पर हमला भी बोला।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी को याद आई अपनी भारत जोड़ो यात्रा, लोगों को बताए अनुभव…
उन्होंने कहा कि अमित शाह ने कहा कि काग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस कह रही है कि वे राज्य का दर्जा बहाल करेंगे। मुझे बताएं कि इसे कौन दे सकता है? यह केवल केंद्र सरकार, पीएम मोदी हैं जो इसे दे सकते हैं। इसलिए जम्मू-कश्मीर के लोगों को बेवकूफ बनाना बंद करें। हमने कहा है कि चुनाव के बाद उचित समय पर हम जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देंगे। हमने संसद में यह कहा है। राहुल गांधी को जम्मू-कश्मीर के लोगों को गुमराह करना बंद करना चाहिए।