लखनऊ। उत्तर प्रदेश में तीन नंवबर को आठ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान होने जा रहा है। सभी राजनीतिक दलों के साथ-साथ ‘अर्थी बाबा’ भी अपने चुनावी प्रचार-प्रसार में जुट हुए हैं। हालांकि, बाबा के चुनाव प्रचार का तरीका थोड़ा हटकर है! दरअसल, मुख्यमंत्री योगी के गृह जनपद गोरखपुर के रहने वाले राजन यादव उर्फ ‘अर्थी बाबा’ इस उपचुनाव में देवरिया सदर सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। जब वे अर्थी पर सवार होकर नामांकन पत्र भरने पहुंचे थे, तो लोग उनके इस स्टाइल को देखकर हैरान थे। खैर, वो ऐसा करते रहे हैं। क्योंकि चुनाव लड़ने के लिए नामांकन भरना हो, चुनाव प्रचार करना हो, आंदोलन करना हो, सब अर्थी पर ही करते हैं।
इनकी पार्टी का चिन्ह हांडी है। आपको जानकर हैरानी होगी कि अर्थी बाबा अबतक 11 बार चुनाव लड़ चुके हैं। जब नामांकन के लिए कलेक्टर दफ्तर पहुंचे थे तो वह अर्थी पर बैठे थे। समर्थक कंधा दे रहे थे। साथ ही, ‘राम नाम सत्य है’ का नारा भी लगाया जा रहा था। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर उनका अर्थी पर बैठकर वोट मांगने का वीडियो भी वायरल हुआ। अर्थी बाबा यानी राजन यादव यंग हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं।
यह भी पढ़े: आरजेडी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरीं ऐश्वर्या राय, जेडीयू के पक्ष में किया प्रचार
साल 2008 में एमबीए कर चुके हैं। बैंकाक में एक मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी थी लेकिन छोड़ दी। अब वो खुद को सामाजिक कार्यकर्ता कहते हैं। अर्थी बाबा गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ के खिलाफ 2009 में लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं। जबकि 2014 में लखनऊ में राजनाथ सिंह के खिलाफ और वाराणसी में मोदी के खिलाफ भी पर्चा दाखिल किया था।