गोरखपुर। सब्जियों के साथ आलू-प्याज के बढ़ते दामों की वजह से लोगों में आक्रोश है। ऐसे में आम आदमी पार्टी ने आलू प्याज के बढ़ते दामों के विरोध में सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया है। गले में आलू-प्याज की माला पहन कर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जब सड़क पर उतरे तो आने जाने वाले लोग भी उन्हें देखने लगे।
यह भी पढ़े: ‘कोरोना’ कहने पर हुआ ईगो हर्ट, कर दी पिटाई
यह भी पढ़ें: KBC के सवाल के खिलाफ हिन्दू महासभा ने खोला मोर्चा, दर्ज कराई शिकायत
महंगाई चरम पर है ऐसे में सब्जियों के बढ़ते दाम ने लोगों के सामने मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। किचन पर महंगाई की मार जिस तरह से पड़ी है उसने लोगों के बजट को गड़बड़ा दिया। सब्जियों के साथ आलू प्याज के बढ़ते दामों के विरोध में आज आम आदमी पार्टी गोरखपुर में सड़क पर उतर आई।
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गोरखपुर के शास्त्री चौक पर गले में आलू-प्याज की माला पहन कर विरोध प्रदर्शन किया। अनोखा प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को आने-जाने वाले राहगीर भी देखने लगे।
यह भी पढ़ें: अब प्रतिदिन 15 हजार श्रद्धालु कर सकेंगे मां वैष्णो देवी के दर्शन
इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाने की मांग की है। 5 सूत्रीय ज्ञापन में उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में पड़ रहे हैं महंगाई के असर और लोगों की मुश्किलों के बारे में जिक्र किया है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बैनर पर ’74 साल में पहली बार, आलू हुआ 45 पार’ स्लोगन लिखा हुआ है. इसके अलावा ‘बहुत हुई महंगाई की मार, माफ करो अब तो सरकार’ जैसे स्लोगन लोगों का ध्यान आकर्षित करते रहे।
कहा 74 साल में पहली बार आलू हुआ 45 पार
इस दौरान आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष हरेंद्र यादव ने कहा कि कृषि बिल का परिणाम हम सब अभी से देख रहे हैं। आलू प्याज के दाम 74 सालों में इतने नहीं बने थे जितने अब बढ़ गए हैं। उन्होंने कहा कि जमाखोरों की चांदी हो गई है। जब भी आलू प्याज के दाम बढ़े तो 15 से 20 रुपए से अधिक नहीं हुए। महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है ऐसे में वे लोग जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन देकर इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे लगातार प्रदर्शन करते रहेंगे जिससे बढ़ती महंगाई पर सरकार का ध्यान आकृष्ट किया जा सके।