डबल डेकर बस व कार में जोरदार टक्कर, 6 लोगों की मौत, 45 घायल

लखनऊ । आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शनिवार की मध्य रात एक बस और कार की जोरदार टक्कर हो गई। जिससे 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 45 लोग घायल हो गए। टक्कर इतनी तेज थी कि कार एक्सप्रेसवे से नीचे जाकर गिर गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया है, जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

एक्सीडेंट के संबंध में जानकारी देते हुए इटावा के एसएसपी संजय कुमार ने बताया कि शनिवार की रात एक डबल डेकर बस और कार में जोरदार टक्कर हो गई।जिसके बाद कार एक्सप्रेस वे से नीचे जाकर गिर गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि 45 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...