केदारनाथ में 9 हजार श्रद्धालुओं को बचाया गया, अब भी एक हजार से ज्यादा फंसे

नई दिल्ली । उत्तराखंड में भारी बारिश और बादल फटने से लोग बेहाल हैं। टिहरी से लेकर केदारनाथ तक हर जगह तबाही के निशान देखे जा सकते हैं.केदारनाथ में बड़ी संख्या में श्रद्दालु फंसे हुए हैं। रविवार को चौथे दिन भी उन्हें बचाने और सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। अब तक करीब 9 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं को निकाल लिया गया है लेकिन अभी भी 1000 से अधिक लोग केदारनाथ, गौरीकुंड और सोनप्रयाग के इलाके में फंसे हुए हैं।

केदारनाथ में आई आपदा से लोगों को बचाने के लिए करीब 882 राहत कर्मी लगे हुए हैं। फंसे लोगों को जवानों द्वारा भोजन, पानी मुहैया कराया जा रहा है। साथ ही लोगों को जैसे-जैसे निकाला जा रहा है उन्हें सुरक्षित स्थान पर भी पहुंचाया जा रहा है. अधिकारियों की मानें तो अगर मौसम ठीक रहा तो सभी तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों को आज सुरक्षित निकाल लिया जाएगा. लेकिन इलाके में मौसम खराब होने के चलते बचाव कार्य में भी मुश्किल हो रही है।