उत्तर प्रदेश में एसिड अटैक्स की घटनाएं आम होती देखी जा रही हैं आएदिन कई महिलाएं एवं छात्राएं एसिड अटैक्स की घटनाओं का शिकार होकर अपने जीवन से संघर्ष करते देखीं जा रही है, जिससे प्रदेश की महिलायें अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। आएदिन हो रही एसिड अटैक्स की घटनाओं ने महिलाओं तथा उनके परिजनों की चिंता को बढ़ा दिया है।
महिलाओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए उत्तर प्रदेश महिला कांग्रेस मध्य जोन की अध्यक्ष ममता चौधरी के नेतृत्व में जिलाधिकारी लखनऊ से मिलकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हुए कहा कि प्रदेश में महिलाएं नौकरी, छात्राएं पढ़ाई के साथ-साथ अन्य कई कामों से बाहर जाने वाली महिलाओं में एसिड अटैक्स की घटनाओं को लेकर काफी चिन्तित और भयभीत हैं। इस तरह की घटनाएं किसी भी सभ्य समाज में काफी दुखद है।
प्रतिमंडल ने एसिड की खुलेआम बिक्री पर तत्काल प्रभाव से पाबंदी लगाने की मांग करते हुए कहा कि अगर कहीं जरूरत है तो पूरी फॉर्मेलिटी के साथ ही ब्रिकी की जाए एवं उसका रिकॉर्ड दुकानदार के पास होना अनिवार्य हो।
इस मौके पर महिला कांग्रेस कमेटी मध्य जोन की अध्यक्ष ममता चौधरी के साथ महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष सुशीला शर्मा, शीला मिश्रा, विभा त्रिपाठी, प्रदेश सचिव तनवीर फातिमा जी भी मौजूद रही।