वर्तमान समय में कोरोना वायरस के प्रकोप से पूरी दुनिया त्राहि-त्राहि कर रही है। भारत भी इससे अछूता नहीं रह गया है। यही वजह से है कि सरकार ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए कुछ नियम बनाए हैं। लेकिन फिल्म अभिनेता आमिर खान पर न इन नियमों का कोई फर्क पड़ रहा और न ही उन्हें इस महामारी का डर है। इसी वजह से गाजियाबाद के लोनी विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने आमिर खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
बीजेपी विधायक ने आमिर खान के खिलाफ खोला मोर्चा
दरअसल, बीते दिन गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र में शूटिंग के लिए आए आमिर खान की जो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, उसने न तो उन्होंने मास्क लगाया है और न ही उनके साथ वहां खड़े अन्य लोगों ने। इतना ही नहीं वहां खड़े पुलिस दरोगा ने मास्क हाथ में पकड़ा जरूर है, लेकिन उसे लगाने की जरूरत उन्होंने भी नहीं समझी।
इसी बात को लेकर लोनी क्षेत्र के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने आमिर खान के खिलाफ गाजियाबाद के थाना ट्रोनिका सिटी में तहरीर दी है। विधायक ने इस तहरीर में कहा है कि आमिर खान अपनी टीम के साथ लोनी में शूटिंग के लिए आए थे। इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर बनाए गए नियमों का जमकर उल्लंघन किया और कोरोना वायरस फैलाने का कार्य किया।
बीजेपी विधायक ने अपनी तहरीर में कहा है कि स्थानीय लोगों का कहना है कि आमिर खान के साथ आए लोगों में कोरोना के लक्षण भी नजर आ रह थे। चूंकि दिल्ली मरकज की तरह मुंबई में भी कोरोना वायरस फैला हुआ है, इसलिए आमिर खान को कोरोना संक्रमण से इनकार नहीं किया जा सकता।
यह भी पढ़ें: पुलवामा अटैक को लेकर हुआ सबसे बड़ा खुलासा…पाकिस्तान ने बताई सच्चाई
उन्होंने लिखा कि आमिर खान के खिलाफ कोरोना नियमों के उल्लंघन के तहत मुकदमा दर्ज किया जाए, ताकि कोई अन्य व्यक्ति ऐसी गलती की पुनरावृत्ति न करे।