लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने बृहस्पतिवार को लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की दो और सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया। पार्टी द्वारा जारी बयान के मुताबिक, शुभ नारायण चौहान को कुशीनगर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा पार्टी ने संदेश यादव को देवरिया सीट से टिकट दिया है।
बसपा द्वारा घोषित उम्मीदवारों की यह 14वीं सूची है। कुशीनगर और देवरिया संसदीय सीटों पर लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में आगामी एक जून को मतदान होगा।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine