लखनऊ । दिल्ली पब्लिक स्कूल एल्डिको में आयोजित ‘अलंकरण समारोह’ में विद्यालय के सभी विभागों में जुड़े उत्तरदायित्व की शपथ हेतु प्रधानाचार्या मनीषा अंथवाल और एसीपी इंद्रपाल सिंह ने छात्र छात्राओं को शपथ दिलाई।
इसके साथ ही उनके उत्तरदायित्व के निर्वाहन के प्रति उन्हें जागरूक कराते हुए निष्ठापूर्वक उसे निभाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस समारोह में हेड बॉय सर्वांग राठौर, हेड गर्ल आराध्या मिश्रा, वॉइस हेड बॉय सम्राट सिंह, वाइस हेड गर्ल वेरोनिका राज सिंह बनी।
स्पोर्टस कैप्टन शुभी रंजन, वाइस कैप्टन बॉय अश्विन कृष्णा, वाइस कैप्टन गार्गी तिवारी, अध्यांश मिश्रा और स्वार्निम पांडे को बनाया गया। डिसिप्लिन काउंसिल में हेड अविनिष्क राठौर, तन्वी मिश्रा, रेयांश पांडे और अयांश सिंह को बनाया गया। एनवायरनमेंट काउंसिल में हेड काश्वी चौरसिया, लवित्र कुशवाहा, नुष्का श्रीवास्तव और हिमानी मोहंती को चयनित गया।
ब्लूबेल सदन की कैप्टन आद्या शुक्ला, वाइस कैप्टन आरव श्रीवास्तव को बनाया गया। ट्यूलिप सदन की कैप्टन अन्नया द्विवेदी, और वाइस कैप्टन अविरल त्रिवेदी को बनाया गया। शैमरॉक हाउस सदन की कैप्टन दक्ष श्रीवास्तव और वाइस कैप्टन रूद्र हांडा को बनाया गया। डैफोडिल सदन की कैप्टन आर्या सिंह और वाइस कैप्टन शाश्वत सिंह को चुना गया।प्रधानाचार्या ने सभी चयनित सदस्यों को बधाई देते हुए उनसे अपना कार्य पूर्ण ईमानदारी एवं समर्पण सहित करने की अपेक्षा की।
छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से चयनित छात्र विद्यालय के प्रति अपने उत्तरदायित्व का निर्वाहन करते हुए गौरवान्वित करेंगे। कार्यक्रम के अंत में एसीपी इंद्रपाल सिंह जी ने अपने ओजस शब्दों द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन किया।