उन्नाव। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को कहा कि गोकशी करने वालों को जेल जाना ही होगा। उत्तर प्रदेश में कोई गोकशी करेगा तो जेल जाना ही पड़ेगा। गौ माता की रक्षा के साथ किसी तरह का खिलवाड़ नहीं होने देंगे। यूपी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा अपनी ताकत झोंक रही है। स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसमें जुट गये हैं। मंगलवार को उन्नाव की बांगरमऊ सीट पर वोट मांगने के लिए पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में जो गोकशी करेगा वह जेल जाएगा। उन्होंने कहा कि गो माता की रक्षा के साथ उनके साथ कोई खिलवाड़ नहीं होने देंगे।
यह भी पढ़ें: भारत-अमेरिका के संबंधों को मिली नई पहचान, कई अहम मुद्दों पर किया मंथन
गोकशी करने वालों की खैर नहीं होगी
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिये देश ही परिवार है और देश के हित को सर्वोपरि रखते हुए पार्टी कार्य करती है तब लोकतंत्र अभिभूत होता है। सामान्य कार्यकर्ता आपके क्षेत्र से प्रत्याशी बनकर आता है। जनता को जनार्दन मानने की शक्त् है कि कोरोना से इतनी मजबूती से लड़ाई लड़ी गई है।
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री की उपस्थिति में भाजपा के राज्यसभा प्रत्याशियों ने किया नामांकन
जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा। कानून व्यवस्था के मुद्दे पर कहा कि पिछले साढ़े तीन साल में कोई दंगा नहीं हुआ। सीएम ने साथ ही कहा कि हर वर्ग को उनकी सरकार ने नौकरी दी है। यही नहीं किसी भी नौकरी में रिश्वत नहीं देनी पड़ी है। सीएम ने कहा कि 46 लाख गरीबों को गैस कनेक्शन दिए, किसी की जाति व मजहब नहीं देखा। उन्होंने कहा कि गोकशी करने वालों को जेल जाना ही होगा। उत्तर प्रदेश में कोई गोकशी करेगा तो जेल जाना ही पड़ेगा। गौ माता की रक्षा के साथ किसी तरह का खिलवाड़ नहीं होने देंगे।
यह भी पढ़ें: प्रदेश के स्थानीय निकाय कर्मचारी करेंगे ‘प्रदेश व्यापी आन्दोलन’
सीएम ने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है, जब प्रदेश के 2.74 लाख पटरी व्यापारियों को लोन दिया गया है। 3 साल के कार्यकाल में किसी भी नौकरी में रिश्वत नहीं पड़ी। पिछले 3 साल हुई भर्तियों पर कोई उंगली नही उठा सकता। योग्यता के आधार पर सबको नौकरी दी है। सीएम योगी ने कहा कि पिछली सरकारों में गुंडे लोगों की संपत्तियों पर कब्ज़ा कर लेते थे और सरकार के नेता सम्मानित करते थे। पिछले साढ़े तीन सालों में कोई दंगा नहीं हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जनता से कोरोना से बचाव के लिए अपील की और कहा कि दो गज की दूरी मास्क है जरूरी।