नयी दिल्ली। ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी मेक माई ट्रिप ने अपनी वैश्विक पहुंच के विस्तार की सोमवार को घोषणा की। अब उसकी सेवाएं 150 से अधिक देशों में उपलब्ध हो गयी हैं।
कंपनी बयान के अनुसार, मेकमाई ट्रिप ने कई देशों में अपनी पहुंच का विस्तार किया है, जिसमें ब्रिटेन, जर्मनी, जापान, इटली, फ्रांस जैसे प्रमुख यात्रा बाजार शामिल हैं। साथ ही भारत, अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात में कई अन्य बाजार में भी विस्तार किया गया है जहां पहले से ही सेवाएं दी जा रही हैं।
मेक माई ट्रिप के सह-संस्थापक एवं समूह के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राजेश मागो ने कहा, हमारी वैश्विक पहुंच हमें विशाल भारतीय प्रवासी तक पहुंचने में मदद करेगी। महत्वपूर्ण बात यह है कि यह विस्तार हमें अधिक लोगों की सेवा करने में सक्षम बनाएगा।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine