रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कोटा क्षेत्र में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। जहां एक बिजली वितरण कंपनी में भीषण आग लग गई। इस दौरान पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर मौजूद हैं। राहत बचाव कार्य जारी है।
दरअसल आग इतनी भीषण थी कि कई किलोमीटर दूर तक धुएं के गुबार दिखाई दे रहे थे। आनन-फानन में घटना की सूचना स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुट गईं।
रायपुर SSP संतोष कुमार ने कहा कि लोग आस-पास मौजूद हैं जिन्हें हम निकाल रहे हैं। जहां की अधिकांश जगह हमें खाली करवाने की जरूरत है। फायर टेंडर की कई गाड़ियां आ चुकी हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine