लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में भाजपा के राज्यसभा चुनाव के प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरे। बता दें कि भाजपा ने राज्यसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए थे। उत्तर प्रदेश के लिए पार्टी ने आठ तो उत्तराखंड के लिए एक प्रत्याशी के नाम का एलान किया है। मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सदस्य केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, भाजपा महासचिव अरुण सिंह व नीरज शेखर को फिर से उच्च सदन भेजने का मौका दिया है।
राज्यसभा प्रत्याशियों ने किया नामांकन
भाजपा ने उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष रह चुके पूर्व पुलिस महानिदेशक बृजलाल, मुगरा बादशाहपुर (जौनपुर) की पूर्व विधायक सीमा द्विवेदी, भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री हरिद्वार दुबे, यूपी कंस्ट्रक्शन इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट कारपोरेशन के अध्यक्ष व भाजपा के बृज क्षेत्र के अध्यक्ष रह चुके बी.एल. वर्मा और औरैया की पार्टी नेता गीता शाक्य को उम्मीदवार बनाया गया है। नौंवें उम्मीदवार पर भाजपा ने सस्पेंस बरकरार रखा है। ऐसी अटकलें हैं कि भाजपा निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नरेश अग्रवाल या विराज सागर दास मैदान में उतर सकती हैं।
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में मोदी सरकार ने फिर किया बड़ा बदलाव, ख़त्म किया एक और कानून
उत्तराखंड से नरेश बंसल को उम्मीदवार घोषित किया गया है। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य राजबब्बर की सीट 25 नवंबर को खाली हो रही है और इस कारण प्रदेश में एक सीट के लिए चुनाव भी हो रहा है। सोमवार को नामांकन के पहला दिन था लेकिन एक भी नामांकन नहीं कराया गया। दूसरी ओर , कांग्रेस इस चुनाव में पार्टी के विधायकों की संख्या को देखते हुए पहले ही किनारा कर चुकी है। हालांकि पार्टी ने अभी यह तय नहीं किया है कि उसके विधायक वोट करेंगे या नहीं। मात्र एक नाम आने पर निर्वाचन निर्विरोध होगा।