लखनऊ। आलमनगर इलाके में मंगलवार को सुबह एक घ्रर में सिलेंडर फटने फटने से हड़कम्प मच गया। यह सिलेंडर एक मकान में फटा जहां कम करने वाले एक व्यक्ति की धमाके के बाद मौत हो गई व एक व्यक्ति घायल हो गया। पारा क्षेत्र के आलमनगर इलाके के एक घर में सिलेंडर फटने से हड़कंप मच गया। धमाका इतना तेज था कि पूरे घर के परखच्चे उड़ गए।
यह भी पढ़ें: CAA को लेकर ओवैसी ने दी बड़ी चेतावनी, विरोधियों पर बोला हमला
एक की मौत एक घायल
मलबे के नीचे दबकर एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने राहत कार्य शुरू कर दिया। नगर निगम को भी मलबा उठाने के लिये बुला लिया गया। दमकल की गाड़ियों ने आग बूझाई। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो सिलंडर का विस्फोट इतना भीषण था कि घर के परखच्चे उड़ गए। धमाके की आवाज दो किलोमीटर के दायरे में सुनाई दी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर एनडीआरएफ सहित फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने नमूने इकट्ठा करने में जुटे गये हैं। वहीं हादसे की सूचना पाकर पहुंची पुलिस के आलाअधिकारियों सहित कई थानों की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। आस पास के बिजली कनेक्शन को भी कटवाया गया। इस घटना के बाद 200 घरों को बिजली 10 बजे से कटी हुई है।