लखनऊ। ऑक्सफोर्ड ताइक्वांडो अकादमी के खिलाड़ियों ने चौक स्टेडियम में रविवार को संपन्न राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 7 स्वर्ण, 2 रजत सहित कुल 9 पदक जीत कर लखनऊ में अपना दबदबा बनाया। इन खिलाड़ियों में दिव्य राज वंश और सिद्धार्थ सिंह ने दोहरे स्वर्ण पदक जीतकर धमाल मचा दिया। दिव्य राज ने सब जूनियर क्योरगी के अंडर 17.7 किग्रा भार वर्ग और सिद्धार्थ ने अंडर-23 भार वर्ग के साथ पूमसे में भी पहला स्थान हासिल किया।
इसके अलावा पूमसे में ध्रुव कुमार रावत, आशुतोष मिश्रा ने सब जूनियर व प्राची पाल ने कैडेट वर्ग में स्वर्णिम सफलता हासिल की। सब जूनियर पूमसे में गार्गी सिंह को रजत पदक मिला। सब जूनियर क्योरगी में ध्रुव रावत ने अंडर-21 किग्रा भार वर्ग में रजत पदक जीता। खिलाड़ियों की इस सफलता पर अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक अतुल यादव व समस्त पदाधिकारियों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
अतुल यादव ने बताया कि इस राज्य प्रतियोगिता में लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर, रायबरेली, कानपुर, बरेली, बनारस, हरदोई, शाहजहांपुर सहित 15 जिलो के 350 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था।