प्रधानमंत्री मोदी ने तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय एमजी रामचंद्रन की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की

नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तमिल सिनेमा की प्रसिद्ध हस्ती और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय एमजी रामचंद्रन को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि ;“आज, उनकी जयंती पर हम महान एमजीआर को स्मरण करते हैं और उनके जीवन का जश्न मनाते हैं। वह तमिल सिनेमा के सच्चे प्रतीक और दूरदर्शी नेता थे। उनकी फ़िल्में, विशेषकर सामाजिक न्याय और सहानुभूति पर आधारित फ़िल्मों ने, सिल्वर स्क्रीन के अलावा लोगों के दिलों को भी जीता है। एक नेता और मुख्यमंत्री के रूप में, उन्होंने लोगों के कल्याण के लिए अथक प्रयास किया है, जिसका तमिलनाडु की प्रगति और विकास पर स्थायी प्रभाव पड़ा है। उनका कार्य हमें लगातार प्रेरणा देता रहेगा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...