भारतीय टीम इस मैच में अपने स्टार युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के बिना ही उतरना पड़ेगा। शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी पहले मैच में नहीं खेले थे। गिल अब तक मैच खेलने के लिए पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं।भारत और अफगानिस्तान के बीच विश्व कप का यह 9वां मैच खेला जाएगा। आज 11 अक्टूबर यानी की बुधवार को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दोनो टीमें आमने-सामने होंगी। भारत की नजर लगातार दूसरी जीत पर टिकी है। उसने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया था। दूसरी तरफ, अफगानिस्तान विश्व कप में अपना खाता खोलना चाहेगा। उसे पहले मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
आपको बता दे, भारतीय टीम इस मैच में अपने स्टार युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के बिना उतरेगी क्योंकि गिल अब तक मैच खेलने के लिए पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं। गिल डेंगू से पीड़ित हैं। उनके खून में प्लेटलेट्स की कमी हो गई थी। इस वजह से उन्हें चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब वह अस्पताल से वापस होटल आ चुके हैं और आराम कर रहे हैं। गिल अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले ही बाहर हो गए थे और अब उनका पाकिस्तान के खिलाफ 14 अक्तूबर को खेलना भी मुश्किल लग रहा है।
शुभमन गिल की अनुपस्थिति में अब ईशान किशन ओपनिंग के लिए उतरेंगे। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने उतरे थे, लेकिन फेल हो गए थे। किशन को मिचेल स्टार्क ने आउट कर दिया था। वह खाता भी नहीं खोल पाए थे। गिल के मौजूद नहीं होने पर किशन के पास खुद को साबित करने का एक और शानदार मौका है। इस साल शानदार प्रदर्शन करने वाले किशन अफगानिस्तान के खिलाफ बड़ी पारी खेलना चाहेंगे।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आमतौर पर स्पिन गेंदबाजों को काफी सहायता मिलती है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच हुए मुकाबले में बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ रन बनाए थे। यहां की नई पिच बल्लेबाजों को रास आ रही है। ऐसे में टीम इंडिया एक स्पिनर कम करना चाहेगी। वह एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज के साथ मैदान में उतर सकती है। अगर कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ऐसा फैसला करते हैं तो रविचंद्रन अश्विन की जगह मोहम्मद शमी की वापसी होने के आसार है।भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 3 विकेट पर 2 रन पर गंवा दिए थे, लेकिन इनमें ईशान और श्रेयस अय्यर के विकेट खराब शॉट का नतीजा थे। सकारात्मक पक्ष विराट कोहली और KL राहुल का अपने को परिस्थितयों के अनुसार ढालते हुए रन का पीछा करना रहा। सर्जरी के बाद वापसी कर रहे राहुल बदले हुए नजर आ रहे हैं। इसका उदाहरण उन्होंने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 111 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 97 रन बनाकर दिया। राहुल के प्रदर्शन ने भारत के मध्यक्रम की चिंता को दूर किया है।
अफगानिस्तान के स्पिनर जहां उसका मजबूत पक्ष हैं वहीं उसकी बल्लेबाजी बहुत ही कमजोर है। पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ उसके अंतिम 8 विकेट पर केवल 44 रन पर गिर गए थे और टीम मात्र 156 रन पर सिमट गई थी।