इस प्लान के मद्देनजर शहरों में डक्ट बनाए जाने की तैयारी की जाएंगी, जिनके द्वारा बिजली, पानी, दूरसंचार संबंधी सेवाएं दी जाएंगी। प्रदेश के करीब 102 नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायतों को पीएम गति शक्ति मास्टर पोर्टल से जोड़ा जा रहा है। निदेशक शहरी विकास नितिन भदौरिया ने सभी निकायों को पत्र भेजकर इस मास्टर पोर्टल के लिए समन्वयक बनाने के आदेश जारी किए हैं।
इन सभी को भास्कराचार्य इंस्टीट्यूट फॉर स्पेस एप्लीकेशन एंड जियो इंफॉर्मेटिक्स (बाईसेज-एन) की तरफ से प्रशिक्षण दिया जाएगा। सभी निकायों में पानी, सीवेज, दूरसंचार, ऑप्टिकल केबल, गैस आदि की लाइन का एक बड़ा मास्टर प्लान बनाया जायेगा, जिसकी सारी जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध होगी।
इस मास्टर प्लान के अंतर्गत ही हर एक शहर में अलग-अलग सड़कों पर डक्ट बनाईं जाएंगी। इसके बाद यदि कोई कंपनी किसी निकाय में अपनी लाइन बिछाने की इच्छा रखती है तो वह खुदाई के बजाए इस डक्ट के माध्यम से अपना काम कर सकेगी।
स्मार्ट सिटी देहरादून परियोजना के तहत पलटन बाजार में पहली डक्ट बनाई गई है। इसके द्वारा बिजली, पेयजल की लाइन, दूरसंचार कंपनियों की लाइन गुजारी गई हैं। इसका फायदा ये हुआ कि अब पलटन बाजार की सड़क को बार-बार खोदने की आवश्यकता नहीं है।