भारतीय सिनेमा का परचम अब विदेशों में भी बुलंदियों पर लहराया जा रहा है। पिछले कुछ सालों में हिंदी सिनेमा ने पूरी तरह से अपनी रूपरेखा में परिवर्तन कर लिया है। हालांकि, इस बात में कोई शक नहीं है कि विदेशों में अक्सर ही भारतीय फिल्मों का क्रेज देखा जाता है। हालांकि, अब भारतीय मूल के तीन फिल्म निर्माताओं ने नया एक्सपेरिमेंट किया है और लंदन में अब एक नए टॉक शो को लॉन्च किया है।
खबरों के मुताबिक, तीन पुरस्कार विजेता और भारतीय मूल के फिल्म निर्माता शो को लॉन्च करने के लिए लंदन में इकठ्ठा हुए है, जिसे ‘फिल्में शिल्मी’ टॉक शो के नाम से जाना जा रहा है। ब्रिटेन के लोग इसे दक्षिण एशियाई सिनेमा का जश्न मनाने वाले सिनेमा से जुड़े टॉक शो के रूप में देख रहे हैं। वहां के दर्शक भी इस शो को लेकर बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं।
फिल्म निर्माता प्रवेश कुमार, नथालिया सैयाम और डॉ. परविंदर शेरगिल ने एक इंटरव्यू में “ए स्पॉटलाइट ऑन ब्रिटिश एशियन फिल्ममेकर्स” के नाम से इसके प्रीमियर के लिए पैनल तैयार किया है। बताया जा रहा है कि इस शो का फोकस भारतीय लोगों का सिनेमा के अपने अनुभवों को शेयर करने पर आधारित होगा और इस टॉक शो के केंद्र में भी केवल सिनेमा ही रहेगा।
रिफ्को थिएटर कंपनी के निदेशक और मुख्य कार्यकारी प्रवेश कुमार ने इस शानदार मौके पर कहा, कि यह आवश्यक है कि हम अपनी कहानियों को अपने प्रामाणिक लेंस से बताएं। पिछले साल थिएटर की सेवाओं के लिए महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की सम्मान सूची में एमबीई से सम्मानित किया गया था। दक्षिण एशियाई प्रवासी दुनिया में सबसे बड़े लोगों में से एक है। अगर हम एक साथ खड़े होते हैं तो हमारे पास ज्यादा हिम्मत होगी और हमारी सामूहिक आवाज ज्यादा स्ट्रांग और ऊंची हो सकती है।”
आपको बता दें कि इस टॉक शो को UK या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थित दक्षिण एशियाई प्रतिभाओं को कहानीकारों और रोल मॉडल के रूप में अपना सफर और अनुभव को शेयर करने का मौका देने के लिए डिजाइन किया गया है।
यह भी पढ़े : अजब-गजब : जानकार रह जायेंगे हैरान, 80 साल पुरानी तस्वीर में मिला टाइम ट्रैवल का ये सबूत!